डेली संवाद, नई दिल्ली/कनाडा। PM Narendra Modi G7 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कनाडा में छा गए। कनाडा (Canada) के अल्बर्टा प्रांत के कननास्किस में तीन दिनों तक चले G7 समिट (G7 Summit 2025) का समापन हो गया है। पहले दिन वन-टु-वन बातचीत, दूसरे दिन राउंड टेबल मीटिंग और तीसरे दिन आउटरीच सेशन में सदस्य देश गेस्ट लीडर्स से मिले।
G7 समिट में PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गेस्ट नेशन के तौर पर समिट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने मोदी का वेलकम किया। पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी से भी मिले। दोनों नेता मुस्कुराते नजर आए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुस्कुराते नजर आए। इससे पहले दिसंबर 2023 में COP28 समिट दुबई में दोनों नेता मिले थे। मेलोनी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर #Melodi हैशटैग के साथ शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी।
मेलोनी ने लिखा
PM मोदी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए मेलोनी ने लिखा- इटली और भारत, एक गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं। मोदी ने लिखा- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत होती रहेगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।
PM मोदी का स्वागत
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने समिट में PM मोदी का स्वागत किया। मोदी की कार्नी के साथ यह पहली मुलाकात है। इसी के साथ भारत और कनाडा के बीच हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर सहमति बन गई है। दरअसल आतंकी निज्जर हत्याकांड के बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों देशों ने 6-6 डिप्लोमैट्स को देश से निकाल दिया था।
जनवरी 2025 में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कार्नी कनाडा के नए PM बने थे। ट्रुडो के वक्त भारत-कनाडा के संबंधों में खटास आई थी। भारत को G7 समिट का न्योता समिट शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले मिला था।