डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यात्रियों को कल मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
19 जून को बसों का चक्का जाम
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज/पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने पंजाब में 19 जून को बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, जबकि पीआरटीसी का करीब 600 करोड़ रुपये पंजाब सरकार पर बकाया है, जो मुफ्त बस सफर का बनता है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के कार्यकाल के करीब 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो पीआरटीसी में नई बसें डाली गई हैं और न ही ठेका कर्मचारियों को पक्का किया गया है।
19 जून को पीआरटीसी के पूरे डिपो बंद
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मैनेजमेंट और सरकार ने बुधवार तक कर्मचारियों के खातों में वेतन जारी नहीं किया तो 19 जून को पीआरटीसी के पूरे डिपो बंद कर दिए जाएंगे। फिर भी वेतन जारी नहीं किया तो पंजाब के सभी 27 डिपो बंद कर दिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।