डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस और कांग्रेसी उम्मदीवार भारत भूषण आशु के बीच झड़प होने की खबर सामने आ रही है।
भारत भूषण की पुलिस के साथ हाथापाई
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) की जवाहर नगर कैंप में पुलिस कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाई हो गई है। इस दौरान कांग्रेसी समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि कल यानि 19 जून को लुधियाना के वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर वोटिंग होगी जिसकी काउंटिंग 23 जून को होगी। दरसअल लुधियाना के जवाहर नगर कैंप इलाके में कांग्रेसियों ने एक व्यक्ति को राशन बांटते हुए पकड़ा था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी
विवाद बढ़ने के कारण मौके पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस पहुंची। सूचना मिलने पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी पहुंच गए, जहां उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर कहासुनी हुई। दोनों के बीच झड़प होने लगी।
आशु ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस दौरान आशु ने आरोप लगाया कि पुलिस आम आदमी पार्टी के इशारे पर काम कर रही है। वहीं हंगामा बढ़ते देख पंजाब पुलिस पीछे हट गई और कोई कार्रवाई किए बिना वापस लौट गई। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।






