डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चुनाव सूची में नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाने या मौजूदा मतदाताओं की जानकारी में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की स्थिति में मतदाता फोटो पहचान पत्रों की तेज़ डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु भारतीय चुनाव आयोग ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है, जिसके तहत मतदाता पहचान पत्र 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे।
पहचान पत्र की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी
यह पहल मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) , चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किए गए विभिन्न उपायों का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यह नई प्रणाली मतदाता फोटो पहचान पत्र के बनने से लेकर डाक के माध्यम से मतदाता तक पहुंचने तक के हर चरण की रियल-टाइम ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी। मतदाताओं को हर चरण पर एस एम एस के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें अपने पहचान पत्र की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।
सुरक्षित चुनाव सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित
इस उद्देश्य के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में लॉन्च किए गए ईसीआई नेट प्लेटफॉर्म पर एक विशेष आई टी मॉड्यूल विकसित किया है। यह नया आईटी प्लेटफॉर्म मौजूदा प्रणाली का स्थान लेकर कार्य प्रणाली को और अधिक तेज़ और सुचारू बनाएगा। डाक विभाग के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस को सहज डिलीवरी के लिए ईसीआई नेट से जोड़ा जाएगा। यह पहल मतदाताओं को तेज़ और सुरक्षित चुनाव सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है।
भारतीय चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य अपने सभी मतदाताओं को चुनाव संबंधी सेवाएं त्वरित एवं उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीनों के दौरान आयोग द्वारा मतदाताओं और अन्य हितधारकों के हित में कई महत्वपूर्ण पहलें की गई हैं।