डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: मौसम विभाग के अनुसार पंजाब (Punjab) में आज भी बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से सटे जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। पिछले दो दिनों में बने हालातों के बाद पंजाब में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
कई जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब (Punjab) अधिकतम तापमान में औसतन 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है। पंजाब में सबसे अधिक तापमान फरीदकोट में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई। जिसमें लुधियाना में 4.4 मिमी, पटियाला में 3.0 मिमी, मोहाली में 0.5 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पंजाब के ज्यादातर जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
22 जून तक राहत के बने आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 से 22 जून तक पंजाब के कई जिलों में तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा), गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने आज पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।