डेली संवाद, नई दिल्ली/इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Planning: Sonam Raghuwanshi Meghalaya Honeymoon- इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक और किरदार की एंट्री हुई है। पुलिस ने सोनम (Sonam Raghuvanshi) की कॉल डिटेल खंगाली है। कॉल डिटेल में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
राज, सोनम और वो…
जांच में पता चला है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) से पहले सोनम (Sonam Raghuvanshi) राज कुशवाह के अलावा किसी दूसरे शख्स के भी संपर्क में थी। उस शख्स का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने संजय वर्मा को लगातार कॉल किया था। 38 दिनों में सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार कॉल की थी। सोनम ने उसका नंबर संजय वर्मा होटल के नाम से सेव किया था।
कौन है संजय वर्मा?
पुलिस की जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में राज कुशवाहा के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर संजय वर्मा कौन है? राजा के मर्डर के बाद से ही संजय वर्मा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
संजय वर्मा के नाम से लिया नंबर?
राज और सोनम (Sonam Raghuvanshi) ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों ने संजय वर्मा के नाम पर मोबाइल नंबर लिया हो। हो सकता है कि हत्या की प्लानिंग के लिए संजय वर्मा के नाम से नंबर लिया हो, जिससे हत्याकांड के बाद पुलिस की जांच से बचा जा सके।
तीन आरोपियों ने भी ली नई सिम
जांच में सामने आया है कि शिलांग (Shillong) में राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder) की हत्या करने पहुंचे विशाल, आकाश और आनंद ने भी नई सिम ली थी। राजा (Raja Murder) को मारने के बाद तीनों आरोपियों ने नंबर बंद करके सिम फेंक दी।
मां और भाई गोविंद से पूछताछ
इधर, पुलिस की एक टीम बुधवार दोपहर करीब 1.34 बजे इंदौर में सोनम के घर पहुंची। तीन पुलिस अधिकारियों ने उसकी मां और भाई गोविंद से पूछताछ की। टीम सोनम के घर से निकल चुकी है। यही पुलिस अधिकारी कल राजा रघुवंशी के घर भी गए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सोनम के भाई गोविंद से ये पूछने पर कि पुलिस ने क्या बात की, उसने कहा- सोनम के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। सूटकेस में रखा उसका सामान भी खोलकर देखा गया।। केस में नया नाम (संजय वर्मा) सामने आने के सवाल पर गोविंद ने कहा- इसका मुझे आइडिया नहीं है।