War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ युद्ध में एक और कदम

Daily Samvad
4 Min Read
War against drugs by Fazilka police

डेली संवाद, चंडीगढ़/फाजिल्का। War Against Drugs: श्री गौरव यादव, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक, पंजाब, एवं श्री हरमनबीर सिंह गिल, आईपीएस, उप महानिरीक्षक पुलिस, फिरोजपुर रेंज के दिशा-निर्देशों और श्री गुरमीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, फाजिल्का के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस (Fazilka Police) द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

नशा तस्करों के घर को गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया

इसी अभियान के तहत आज फाजिल्का पुलिस द्वारा थाना अरनीवाला क्षेत्र के नशा तस्कर जोगिंदर सिंह पुत्र दलिप सिंह उर्फ दारा सिंह निवासी अरनीवाला और उसकी पत्नी अमरजीत कौर के घर को ढहाया गया। दोनों पति-पत्नी नशा तस्करी के धंधे में लिप्त थे और उन्होंने पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण भी किया हुआ था। आज जब सिविल प्रशासन की ओर से पुलिस सुरक्षा संबंधी अनुरोध प्राप्त हुआ तो एस.एस.पी. फाजिल्का श्री गुरमीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और उक्त नशा तस्करों के घर को गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

नशा तस्कर जोगिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा संख्या 11 दिनांक 28.01.2021, धारा 22/61/85 NDPS Act, थाना अरनीवाला, मुकदमा संख्या 122 दिनांक 30.08.2021, धारा 22/61/85 NDPS Act, थाना अरनीवाला,मुकदमा संख्या 64 दिनांक 17.05.2025, धारा 21/61/85 NDPS Act, थाना अरनीवाला दर्ज रजिस्टर हैं और उसकी पत्नी अमरजीत कौर के खिलाफ भी एक मुकदमा संख्या 59 दिनांक 11.05.2025, धारा 22/61/85 NDPS Act, थाना अरनीवाला दर्ज रजिस्टर है।

नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा

एस.एस.पी. फाजिल्का ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा और समाज विरोधी गतिविधियों में जो भी लिप्त होगा, उसका यही हश्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी सिविल प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर जारी रहेंगी। इससे पहले भी फाजिल्का पुलिस द्वारा चार नशा तस्करों के घरों को गिराने की कार्रवाई की जा चुकी है।

फाजिल्का पुलिस नशे के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में एक अहम भूमिका निभा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ हर स्तर पर शिकंजा कसते हुए, लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है और युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकाला गया है। जहां एक ओर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नशे के आदी युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती करवा कर उनकी जिंदगी बचाई जा रही है।

Bulldozers run on illegal building constructed by drug smuggler

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी

फाजिल्का पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे इस लड़ाई में उनका साथ दें। यदि किसी को अपने आसपास किसी नशा तस्कर के नशा बेचने या खरीदने की जानकारी मिले तो वह फाजिल्का कंट्रोल रूम नंबर 85588-00900 या सेफ पंजाब चैटबोट नंबर 97791-00200 पर जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है, तो उसकी जानकारी भी उपरोक्त नंबरों पर दी जा सकती है। नशा करने वाले युवक और सूचना देने वाले दोनों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। नशा करने वाले युवक का पूरा इलाज निःशुल्क करवाया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। आइए मिलकर कदम बढ़ाएं, नशा मुक्त पंजाब बनाएं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *