डेली संवाद, जालंधर। ED Raid: मंगलवार को शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पंजाब (Punjab), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) समेत 15 से ज्यादा जगह पर चल रही रेड अब खत्म हो चुकी है। इस दौरान ईडी (ED) ने अहम दस्तावेज सहित अन्य सामान कब्जे में लिए है।
15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
बता दे कि ED की टीम ने पंजाब (Punjab), हिमाचल (Himachal), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), राजस्थान (Rajasthan) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में स्थित देओल नगर और तरन तारन में भी ये छापेमारी हुई। उक्त रेड करीब 24 घंटे से ज्यादा चली। बुधवार को उक्त रेड खत्म हुई तो ईडी द्वारा अधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की गई।
बताया जा रहा है कि ड्रग तस्करी सिंडिकेट से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई। बता दें कि साल 2024 में पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को ईडी जालंधर द्वारा टेकओवर किया गया था। जिसकी जांच के बाद मंगलवार को 15 से ज्यादा जगह पर छापेमारी की गई।
पीएमएलए के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले के तहत ये कार्रवाई की गई। जालंधर में रेड ट्रामाडोल की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार आरोपी इम्तियाज सलमानी के देओल नगर स्थित घर पर की गई थी।
इन कंपनियों में छापेमारी
ईडी की टीम ने मामले में कुछ व्यक्तियों के घरों के अलावा बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, सीबी हेल्थकेयर, स्मिलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज, सोल हेल्थ केयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड और एस्टर फार्मा नामक कुछ दवा कंपनियों के परिसरों को भी अपने जांच के दायरे में लिया था। पंजाब पुलिस ने पिछले साल की गई अपनी कार्रवाई के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार किया और नशीली दवाएं बनाने वाली फार्मा दवाओं का जखीरा जब्त किया था।