Energy Drinks: एनर्जी ड्रिंक पीने वाले हो जाएं सावधान, हुए हैरान करने वाले खुलासे

Muskan Dogra
2 Min Read
Energy Drink

डेली संवाद, अमृतसर। Energy Drinks: एनर्जी ड्रिंक्स (Energy Drink) का सेवन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरसअल आज के समय में एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है थोड़ी सी थकान महसूस होने पर युवाओं सहित कई लोग एनर्जी ड्रिंक्स (Energy Drink) का सेवन कर रहे हैं।

एनर्जी ड्रिंक्स लोगों की सेहत के लिए खतरा

ये ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इतना ही ये लोगों की सेहत के लिए खतरा बनती जा रही है। इसी बीच ई.एम.सी. अस्पताल, अमृतसर (Amritsar) के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय और डॉ. माजिद ने एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करने वालों को चेतावनी जारी की है।

हृदय की सामान्य धड़कनों को असामान्य बनाती

उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन अनुवांशिक हृदय रोग (जेनेटिक हार्ट डिजीज) से पीड़ित लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। डाक्टरों के अनुसार, इन पेयों में उच्च मात्रा में कैफीन, टॉरिन और अन्य उत्तेजक रसायन होते हैं जो हृदय की सामान्य धड़कनों को असामान्य बना सकते हैं।

जान का खतरा उत्पन्न

वहीं जब शरीर में पहले से ही हृदय की विद्युत प्रणाली कमजोर होती है, तो एनर्जी ड्रिंक्स में मौजूद उत्तेजक तत्व हृदय की धड़कनों को इतनी तेजी से प्रभावित करते हैं कि जान का खतरा उत्पन्न हो सकता है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *