डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Jobs In Australia: भारत (India) में बहुत सारे ऐसे लोग है जो विदेश जाकर वहां काम करने के मौका ढूंढ़ते है। दरअसल भारत (India) में ऐसे कई लोग है यहां भारतीय छात्र (Indian Student) विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाते है और वहां बसना काम करना चाहते है।
ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया वीजा प्रोग्राम
इसी बीच कई ऐसे देश है जो आए दिन वीजा प्रोग्राम (Visa Program) जारी करते है जिसके जरिए आप वहां जाकर काम कर सकते है। इसी के साथ अगर आप ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाकर काम करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक वीजा प्रोग्राम (Visa Program) लेकर आया है जिसमें कुछ शर्ते है जिसके जरिए आप उन शर्तो को पूरा कर ऑस्ट्रेलिया में जॉब (Job In Australia) कर सकते है। इसके साथ ही आपका विदेश में नौकरी करना का अपना भी पूरा हो सकता है।
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया सरकार (Australia Government) ने ‘नेशनल इनोवेशन वीजा’ (National Innovation Visa) लॉन्च किया गया। इस वीजा (Visa) के जरिए उन लोगों को देश में लाने की तैयारी है, जिन्होंने इनोवेशन, शिक्षा, आर्ट्स, निवेश और खेल में शानदार प्रदर्शन किया है।
स्किल लोगों को मिलेगा वीजा
ये वीजा स्किल लोगों को मिलेगा, ताकि वे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान कर पाएं। इसी कड़ी में न्यू साउथ वेल्स (NSW) और साउथ ऑस्ट्रेलिया जैसे दो राज्यों ने नए नेशनल इनोवेशन वीजा (National Innovation Visa) के लिए क्राइटीरिया जारी कर दिया है।
इस क्राइटीरिया को पूरा करने वाले लोगों को वीजा (Visa) दिया जाएगा, ताकि वे काम कर पाएं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कुछ प्राथमिकता वाले सेक्टर्स की पहचान की है, जिसमें काम करने के लिए ही ये वीजा मिलेगा।
न्यू साउथ वेल्स इन कैटेगरी के लोगों देगा को वीजा
- एकेडमिक और रिसर्चर: आवेदक को राज्य के रणनीतिक सेक्टर से जुड़े उच्च प्रभाव वाली रिसर्च करनी चाहिए।
- एंटरप्रेन्योर: इनोवेशन पर आधारित कंपनियों को चलाने वाले लोग इस कैटेगरी के लिए वीजा पा सकते हैं।
- इनोवेटिक इंवेस्टर: इस कैटेगरी के तहत आवेदक ने बड़ा निवेश किया हो और उसने बिजनेस को बड़ा बनाने में योगदान दिया हो।
- स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स: उन लोगों को वीजा मिलेगा, जो एथलीट, कोच और स्पेशलिस्ट हैं, और उन्हें उनके खेल के लिए बड़े स्तर पर मान्यता मिली है।
- क्रिएटिव: ये कैटेगरी उन लोगों के लिए है, जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिएटिव आर्टिस्ट हैं।
साउथ ऑस्ट्रेलिया इन कैटेगरी के लोगों को देगा वीजा
- ग्लोबल रिसर्चर्स और थॉट लीडर्स: इस कैटेगरी में उन लोगों को वीजा मिलेगा, जिनका पब्लिकेशन, पेटेंट में कोई रिकॉर्ड है।
- एंटरप्रेन्योर: इस कैटेगरी में उन लोगों को वीजा दिया जाएगा, जो किसी प्रोडक्ट को कमर्शिलाइज्ड बनाकर बेचने का हुनर रखते हैं।
- इनोवेटिव इंवेस्टर: ये कैटेगरी उन लोगों के लिए है, जो किसी इनोवेटिव कंपनी को ग्रोथ देने की काबिलियत रखते हैं।
- क्रिएटिव टैलेंट: अगर किसी आर्टिस्ट या क्रिएटर को ग्लोबल मान्यता मिली हुई है, तो वह इस कैटेगरी में वीजा पा सकता है।
- अन्य ग्लोबली टैलेंटेड इंडिविजुअल्स: ये कैटेगरी उन आवेदकों के लिए है, जिनकी उपलब्धियां ऊपर बताई गईं कैटेगरी में शामिल नहीं हैं, लेकिन वे मेरिट के आधार पर नॉमिनेट हो सकते हैं।