डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana By Poll: पंजाब (Punjab) में आज एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। लुधियाना (Ludhiana) में वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Poll) के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
5 बजे तक 49.07% वोटिंग
शाम 5 बजे तक 49.07% वोटिंग हुई है। यहां हम आपको बता दे कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा हल्के के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, आम आदमी पार्टी की तरफ राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, बीजेपी ने जीवन गुप्ता व शिरोमणि अकाली दल ने एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा है।
वहीं चारों पार्टी के उम्मीदवारों ने भी वोट डाल दिया है। बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और इसका रिजल्ट 23 जून को घोषित किया जाएगा।