डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अपने कार्यबल को और मज़बूती देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education) ने 126 क्लर्कों को सीनियर सहायक के तौर पर पदोन्नत किया है। यह फ़ैसला न सिर्फ़ प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए भी प्रेरित करेगा।
सभी खाली पड़े पद भर जाएंगे
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में पंजाब (Punjab) स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इन पदोन्नतियों से ज़िला शिक्षा अफसरों ( डीईओ) के दफ्तरों और ज़िला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थाओं (डीआईईटीज़) में सीनियर सहायकों के सभी खाली पड़े पद भर जाएंगे, जो बेहतर शासन प्रदान करने की तरफ एक अहम कदम है। पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुये स. हरजोत सिंह बैंस ने उनको इस मौके का लाभ उठाते हुये अपनी कारगुज़ारी को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि यह पदोन्नतियां स्टाफ को और भी बेहतर ढंग से सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नति देना और खाली पड़े पदों को भरना स्कूल शिक्षा विभाग की कार्य प्रक्रिया को और सुचारू बनाने और प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाने सम्बन्धी समर्पित भावना को दर्शाता है।