डेली संवाद, टांडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में तीन दिन कपड़े की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
20 से 22 जून तक दुकानें बंद
मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर (Hoshiarpur) के अधीन आते इलाका टांडा उड़मुड़ बाजार में कपड़े और सुनार की दुकानें तीन दिन तक बंद रहेगी। बता दे कि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए 20 से 22 जून तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस बारे में राजीव कुकरेजा, राकेश बिट्टू, सुमित भाटिया, राकेश भाटिया और अरमान ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए बाजार में दुकानें बंद रहेंगी।