डेली संवाद, नाभा। Punjab News: पंजाब (Punjab) की राजनीति से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कांग्रेस के सीनियर की मौत हो गई है।
कांग्रेसी नेता रजनीश मित्तल शैंटी का निधन
मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर कांग्रेसी नेता रजनीश मित्तल शैंटी का निधन हो गया है। उन्होंने पटियाला (Patiala) के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं नेता रजनीश मित्तल शैंटी के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि रजनीश मित्तल शैंटी नाभा नगर परिषद के अध्यक्ष भी थे। फिलहाल वे पार्षद के पद पर कार्यरत थे।







