डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: पंजाब (Punjab) के 8 जिलों में अलर्ट (Weather Alert) जारी किया गया है। ये अलर्ट मौसम विभाग की जारी हुए है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 22 जून तक पंजाब (Punjab) के कई जिलों में बारिश व तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतर जिलों में बारिश होगी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 21-22 जून को पंजाब (Punjab) के अधिकतर जिलों में बारिश होगी व 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसी बीच अमृतसर में सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। जिसके बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पंजाब में अधिकतम तापमान में औसतन 3.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से 1.7 डिग्री कम बना हुआ है। पंजाब में अगले कुछ दिनों में मानसून पहुंचने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं।
पंजाब के शहरों का तापमान
बीती शाम राज्य में सबसे अधिक तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस पठानकोट में रिकॉर्ड किया गया। जबकि अमृतसर में 38.0°C, लुधियाना में 34.3°C, पटियाला में 35.2°C, मोहाली में 36.0°C, फरीदकोट में 34.6°C, संगरूर में 37.6°C, फिरोजपुर में 36.4°C, नवांशहर में 37.5°C और रूपनगर में 38.0°C तापमान दर्ज किया गया।

आज 8 जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 22 जून तक राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और भारी वर्षा की संभावना है। आज हिमाचल प्रदेश के साथ सटे पंजाब के 8 जिलों होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और गुरदासपुर आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गर्मी की तीव्रता फिर से बढ़ी है, लेकिन अगले 4-5 दिनों में तेज हवाओं व बारिश से आंशिक राहत की संभावना बनी हुई है।






