डेली संवाद, अमेरिका। Study in USA: अमेरिका (America) में पढ़ाई (Study in USA) का सपना देख रहे लाखों भारतीय छात्रों (Indian Student) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारतीय छात्रों को बड़ी राहत दी है। इससे पंजाबियों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि पंजाबियों का एक बड़ा तबका अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाना चाहता है।
स्टडी वीजा पर लगी रोक को हटाया
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार (Trump Government) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए स्टडी वीजा (Study Visa) पर लगी रोक को हटा दिया है। जिसके बाद अब स्टडी वीजा (Study Visa) पर वहां जाकर पढ़ाई कर सकते है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके लिए ट्रंप सरकार (Trump Government) ने एक शर्त रखी है। दरअसल विदेश विभाग की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत, अमेरिका (USA) में पढ़ने के लिए इच्छुक विदेशी छात्रों को अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्रोफाइल की स्क्रीनिंग करानी होगी।
पंजाबी छात्रों को बड़ी राहत
आपको बता दें कि इसी साल ट्रंप सरकार (Trump Government) ने छात्रों को झटका देते हुए स्टडी वीजा (Study Visa) पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब रोक को हटा दिया गया है जिससे पंजाबी छात्रों (Punjabi Student) को बड़ी राहत मिली है।
अधिकारी ने कहा कि इसके लिए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी सभी छात्रों और आवेदकों की गहन जांच करेंगे। अधिकारी ने कहा कि स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए, छात्र वीजा आवेदकों को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गोपनीयता सेटिंग को “सार्वजनिक” करने के लिए कहा जाएगा।