Tom Cruise: 35 साल बाद टॉम क्रूज की ये ख्वाहिश होगी पूरी, मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान

Daily Samvad
4 Min Read
Tom Cruise will be honored with an Honourary Oscar

डेली संवाद, नई दिल्ली। Tom Cruise: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) को हर कोई जानता है। टॉम ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फैंस एक्टर के काम को काफी पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब अभिनेता को अपनी मेहनत का फल मिलने जा रहा हैं। हॉलीवुड से आ रही खबरों के अनुसार टॉम क्रूज को ऑस्कर मिलने जा रहा है। साथ ही म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, कोरियोग्राफर डेबी एलन, और प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी सम्मानित किया जाएगा। यह खास मौका 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में होगा।

Tom Cruise will receive an Honorary Oscar
Tom Cruise will receive an Honorary Oscar

टॉम क्रूज का पहला Honourary Oscar

35 साल पहले टॉम क्रूज को पहली बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था, और अब 2025 में उन्हें मानद ऑस्कर (Honorary Oscar) से नवाजा जाएगा। 62 साल के क्रूज, जो मिशन: इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, अपने खतरनाक स्टंट्स और सिनेमाघरों को जिंदा रखने की कोशिशों के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इंडिया टीवी न्यूज के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान उनकी फिल्म टॉप गन: मेवरिक ने थिएटर्स में जान फूंक दी थी। क्रूज को बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, जेरी मग्वायर, और मैग्नोलिया के लिए तीन एक्टिंग नॉमिनेशन और टॉप गन: मेवरिक के लिए बेस्ट पिक्चर नॉमिनेशन मिल चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

डॉली पार्टन को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया की रानी डॉली पार्टन को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड दिया जाएगा। इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली ने 9 टु 5 और स्टील मैग्नोलियास जैसी फिल्मों में काम किया और 100 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड्स बेचे। उनकी डॉलीवुड फाउंडेशन और इमेजिनेशन लाइब्रेरी ने 1995 से अब तक 28.5 करोड़ किताबें बच्चों तक पहुंचाई हैं। डॉली को 9 टु 5 और ट्रैवलिन’ थ्रू गानों के लिए दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। यह अवॉर्ड उनके समाजसेवा के लिए है।

डेबी एलन की शानदार कोरियोग्राफी

डेबी एलन, जिन्हें फेम और ग्रे’स एनाटॉमी में उनके काम के लिए जाना जाता है, को भी मानद ऑस्कर मिलेगा। इंडिया टीवी के हवाले से, डेबी ने सात बार ऑस्कर समारोह की कोरियोग्राफी की, जिनमें से चार को एमी नॉमिनेशन मिला। वह एक्टिंग, डायरेक्शन, और प्रोडक्शन में भी कमाल दिखा चुकी हैं। उनकी फिल्में और शो जैसे ए डिफरेंट वर्ल्ड और इनसिक्योर ने कई जेनरेशन को प्रेरित किया है।

प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। इंडिया टीवी न्यूज के अनुसार, विन ने डू द राइट थिंग, मैल्कम एक्स, हिडन फिगर्स, और ए ब्यूटीफुल माइंड जैसी फिल्मों को अपने डिजाइन से जिंदा किया। वह स्पाइक ली के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। विन दूसरे प्रोडक्शन डिजाइनर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *