डेली संवाद, सोनीपत। ACB Raid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसी दफ्तर (DC) में रेड की है।
पीए रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने डीसी दफ्तर में छापेमारी की है। इसी दौरान DC के पीए शशांक शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं टीम ने ऑफिस से साढ़े 3 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीए सोनीपत डीसी दफ्तर में क्लर्क के पद तैनात कर्मचारी से उसका ट्रांसफर करवाने के लिए उससे पैसे मांग रहा था। इसी के चलते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की।
अलमारी से साढ़े 3 लाख रुपए कैश बरामद
बताया जा रहा है कि जब पीड़ित DC दफ्तर जाकर पीए को डिमांड की रकम दे रहा था, उसी समय ACB की टीम ने छापा मार दिया और शशांक शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके साथ ही जब ऑफिस में उसकी अलमारी की तलाशी ली गई तो वहां से साढ़े 3 लाख रुपए कैश मिला।
दफ्तर के साथ-साथ ACB टीम ने पीए के घर पर भी छापा मारा। इस दौरान वहां से जहां भारी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कैश इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन तक मंगवानी पड़ी है।