Air India Flights Cancelled: एयर इंडिया की कम नहीं हो रही मुश्किलें, आज फिर रद्द की 8 उड़ानें

Muskan Dogra
2 Min Read
Air India

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Flights Cancelled: एयर इंडिया (Air India) फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एयर इंडिया ने शुक्रवार को 8 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। बता दे कि इनमें 4 इंटरनेशनल और 4 डोमेस्टिक हैं।

इस वजह से किया रद्द

वहीं एयर इंडिया (Air India) ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजहों से इन उड़ानों को रद्द किया गया है। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI874, अहमदाबाद से दिल्ली की फ्लाइट AI456, हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट AI2872 और चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट AI571 कैंसिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वहीं इसके साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स में दुबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट AI906, दिल्ली से मेलबर्न जा रही फ्लाइट AI308, मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI309 और दुबई से हैदराबाद आ रही फ्लाइट AI2204 शामिल हैं।

एयर इंडिया ने जताया खेद

एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और उनकी सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। एयरलाइन ने घोषणा की है कि वह अपने कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कमी करेगी और तीन मार्गों पर 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करेगी। इसके साथ ही, यात्रियों को पूर्ण रिफंड या मुफ्त रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी जा रही है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *