डेली संवाद, जालंधर। Dreamland Amusement and Water Park Jalandhar: जालंधर-पठानकोट हाईवे (Jalandhar-Pathankot Highway) पर स्थित काला बकरा (Kala Bakra) के पास खेत में बनाए गए ड्रीमलैंड एम्यूजमेंट एंड वाटर पार्क (Dreamland Amusement and Water Park Jalandhar) को लेकर पंजाब सरकार से RTI के जरिए जानकारी मांगी गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक इस वाटर पार्क को बनाने में सारे नियमों का पालन नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक इनवेस्ट पंजाब (Invest Punjab) में आरटीआई के जरिए Dreamland Amusement and Water Park Jalandhar की पूरी जानकारी मांगी गई है। इनवेस्ट पंजाब (Punjab) के अधिकारियों ने इस पार्क की पूरी जानकारी मुहैया करवाने के लिए पब्लिक रिलेशन अफसर को आदेश जारी किया है।
पढ़ें RTI की कापी
ये जानकारी मांगी
इनवेस्ट पंजाब के अधिकारियों से Dreamland Amusement and Water Park Jalandhar की पूरी जानकारी RTI के जरिए मांगी गई है। इसमें लेआउट प्लान, चेंज आफ लैंड यूज (CLU), फायर एनओसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की फायर एनओसी, जंगलात महकमे की एनओसी, प्लान की कापी समेत सभी तरह की नोटिंग और पूरे प्लान की जानकारी मांगी गईहै।