डेली संवाद, फतेहाबाद। Fraud Travel Agent: आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फर्जी ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के झांसा देखर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते है।
यूके का वीजा दिलावने के नाम पर ठगी
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है। यहां पुलिस ने यूके (UK) का वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कबूतरबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पहचान सतिंदर उर्फ साहिल निवासी कपिल विहार कॉलोनी, गाजियाबाद (Uttar Pradesh) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार और नवीन निवासी भोड़िया खेड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि सतिंदर और उसके सहयोगी चंदन व एक अन्य व्यक्ति ने यूके वीजा दिलाने के नाम पर रू37.80 लाख की ठगी की।
प्रति व्यक्ति 20 लाख रुपए देने की बात
शिकायतकर्ताओं ने अपने चार रिश्तेदारों के वीजा के लिए प्रति व्यक्ति 20 लाख रुपए देने की बातचीत की थी। तय हुआ था कि आधे पैसे वीजा (Visa) से पहले अउ बाकि के पैसे वीजा लगने के बाद दिए जाएंगे। इसके बाद ने 31लाख 80 हजार नगद तथा 6 लाख की राशि बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
केवल लिया एक पासपोर्ट
इसके बादआरोपी ने केवल एक पासपोर्ट लिया, जिसे बिना वीजा लगाए वापस लौटा दिया गया। इसके बाद वह तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए वीजा प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की बात करता रहा, लेकिन उसने पैसे नहीं वापिस किए।
इसके बाद जब शिकायतकर्ताओं ने बार-बार संपर्क किया तो आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। तभी पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।