डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार ने आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के लिए एक (01) पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (पीडीएफ) और दो (02) पोस्ट डॉक्टर फेलोशिप आवंटित की हैं।
दो पीएचडी फेलोशिप मिली
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी को वर्ष 2024-25 में भी विश्वेश्वरैया योजना के तहत दो (02) पीएचडी फेलोशिप मिली हैं। मंत्रालय से फेलोशिप के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के बाद, कुलपति ने इस पहल की सफलता के लिए यूनिवर्सिटी के अनुसंधान एवं विकास विभाग को बधाई दी तथा पंजाब राज्य में अनुसंधान की गुणवत्ता को और मजबूत करने के लिए सहयोगात्मक प्रयास करने को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डीन (आर एंड डी) प्रो.वाई.एस बराड़, रजिस्ट्रार डॉ. नवदीपक संधू, डिप्टी डीन डॉ. राजीव कुमार बेदी और सहायक रजिस्ट्रारआर एंड डी डॉ. विवेक तलवार के प्रयासों की सराहना की, जो इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग और आईटी/आईटी से जुडी सेवाओं के ज्ञान, शोध जैसे गहन क्षेत्रों में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए देश में पीएचडी की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
481.93 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी
विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना के दूसरे चरण को 9 वर्षों के लिए सरकार द्वारा 2021 में 481.93 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूरी दी गई थी, जिसका उद्देश्य 1000 पूर्णकालिक पीएचडी उम्मीदवारों, 150 अंशकालिक पीएचडी उम्मीदवारों, 50 युवा संकाय अनुसंधान फैलोशिप एवं 225 पोस्ट-डॉक्टरल फैलोशिप का समर्थन करना था।
डीन प्रो. (डॉ.) बराड़ ने बताया कि एक पीडीएफ रसायन विज्ञान/सिविल इंजीनियरिंग विभाग को मंजूर किया गया है, जबकि एक पीएचडी फेलोशिप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और एक पीएचडी फेलोशिप रसायन विज्ञान विभाग को अलग से मंजूर की गई है। इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से पीएचडी फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पहले और दूसरे वर्ष में 38,750/- रुपये प्रति माह + एचआरए और तीसरे वर्ष से 43,750/- रुपये + एचआरए मिलेगा।