डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) देहात के गौराया में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा अट्टा गांव के गेट के सामने हुआ।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि पठानकोट निवासी हितेश शर्मा, जो गुरुग्राम में नौकरी करता है, अपनी ग्रैंड कार में परिवार सहित गुरुग्राम जा रहा है तो तो जब उसकी कार अट्टा गांव में पहुंची तो सामने आ रही बाइक के साथ उसकी भयानक टक्कर हो गई।
कार में फंसी बाइक
जानकारी अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक कार में फंस गई और कार उसे कई मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई। वहीं इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।