डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के बस्ती दानिशमंदा स्थित लसूड़ी मोहल्ला में हजरत मियां सनेत वली सैय्यद साहब जी की याद में 48वें सालाना मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मुख्य मेहमान के तौर पर हाजिरी लगाई।
सुशील रिंकू का स्वागत
जालंधर (Jalandhar) के लसूड़ी मोहल्ला में हजरत मियां सनेत वली सैय्यद साहब जी के सेवादार बाबा पप्पू साईं जी और अशोक बाबा जी ने पूर्व सासंद सुशील रिंकू का स्वागत किया। इस मौके पर मेले में बाबा जी का गुणगान करने के लिए कई सिंगर भी आए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सुशील रिंकू ने कहा कि लसूड़ी मोहल्ला के हर साल मेला का आयोजन किया जाता है, यहां सभी लोग धूमधाम से हजरत मियां सनेत वली सैय्यद साहब जी का गुणगान करते हैं। इस मौके पर डा. सुनीता रिंकू और पार्षद शोभा मीनिया ने भी हाजिरी लगाई।