डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के सेंट्रल (Jalandhar Central) विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम कार्यालय, जालंधर (Jalandhar) में आयोजित की गई। बैठक में सभी वार्डों के विकास कामों को लेकर चर्चा की गई। नितिन कोहली ने कहा है कि बैठक सिर्फ बातें करने के लिए नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली होनी चाहिए।
समस्याओं पर विस्तार से चर्चा
इस बैठक में मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir), सीनियर डिप्टी मेयर स. बलबीर सिंह, नगर निगम आयुक्त गौतम जैन, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, वार्ड इंचार्ज और ब्लॉक प्रधान मौजूद रहे। बैठक में जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जितने भी कार्य लंबित हैं, उन्हें तुरंत शुरू किया जाए और समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। वहीं मेयर वनीत धीर ने निर्माण कार्यों, मरम्मत और रख-रखाव से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता पर तेजी से निपटाने के आदेश दिए।
जनकल्याण के मुद्दों का शीघ्र हल
नितिन कोहली ने इस बैठक को संवाद और समाधान का मंच बनाते हुए, अधिकारियों, पार्षदों, वार्ड इंचार्जों और ब्लॉक प्रधानों के बीच सीधा मेलजोल और समन्वय स्थापित करवाया, जिससे आपसी बातचीत और सहयोग के ज़रिए जनकल्याण के मुद्दों का शीघ्र हल निकाला जा सके। बैठक के दौरान कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही अधिकारियों के हस्तक्षेप से करवा दिया गया।
अफसरों को सख्त आदेश
नितिन कोहली ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह बैठक सिर्फ बातें करने के लिए नहीं थी, बल्कि परिणाम देने के लिए थी। अब काम ज़मीन पर दिखाई देगा और जनता को बदलाव महसूस होगा।” इस बैठक में धीरज सेठ, तरुण सिक्का, लगनदीप सिंह, परवीन पहलवान, बलबीर सिंह टुट्ट, हैप्पी वड़िंग, तरनदीप सनी, मनमोहन राजू, लव रोबिन, गंगा देवी, कार्तिक सहोता, सोनू चड्ढा, अजय चोपड़ा, विजय वासन, निखिल अरोड़ा, गुरप्रीत कौर, जतिन गुलाटी, मनीष शर्मा, अशोक सबरवाल, मनजीत रावत, हर्ष कुमार और राजीव गिल उपस्थित थे।