PM Modi Visit Bihar: बिहार के सिवान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वागत

Muskan Dogra
3 Min Read
PM Modi Visit Bihar

डेली संवाद, बिहार। PM Modi Visit Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार (Bihar) दौरे पर सिवान पहुंच गए हैं। पीएम सभास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए मंच पर पहुंचे।

पीएम पर पुष्प वर्षा

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम का आभार जताया है। रोड शो के दौरान पीएम पर पुष्प वर्षा की गई। सीवान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जाति जनगणना कराने के फैसले पर सीवान की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने सभा में आए लोगों से भी पीएम को धन्यवाद देने को कहा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया। नीतीश ने कहा कि विपक्ष अनाप-शनाप प्रचार कर रहा है।

PM Modi Visit Bihar
PM Modi Visit Bihar

सीएम ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे यह बात समझ लीजिए कि बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा। मैं एक बार फिर से पीएम मोदी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। उन्होंने बिहार को जो सौगातें दी है, उसके लिए भी मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।

सीएम नीतीश ने कहा कि मैं फिर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। पीएम मोदी जो सौगात देने जा रहे हैं, उससे बिहार वासियों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। आप सबको मालूम हैं न जी, 2005 के बाद जब से एनडीए की सरकार बनी तब हम लोगों ने काफी काम किया।

लालू परिवार पर बोला हमला

PM Modi Visit Bihar
PM Modi Visit Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे पहले वाले जो सरकार में थे, उन लोगों ने क्या किया था बिहार के लिए। क्या हाल था? कोई काम नहीं किया था उन लोगों ने। आज कल यह लोग अनाप-शनाप प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

महिलाओं को दिया आरक्षण

उन्होंने कहा कि पहले शाम में लोग घर से नहीं निकल पाते थे। हम लोगों की सरकार आई तो महिलाओं को आरक्षण दिया। जो भी मौका मिला हम लोगों ने विकास के लिए काम किया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया। पुल और पुलियों का निर्माण करवाया।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *