डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब में आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो (Objectionable And Obscene Videos) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में स्वतः संज्ञान लिया है।
वीडियो को जल्द हटाने को कहा
इसके साथ ही पंजाब (Punjab) राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडीजीपी साइबर क्राइम को एक पत्र भी लिखा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडीजीपी साइबर क्राइम को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो को जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है। आयोग ने कहा कि ऐसे वीडियो बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए और रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए।
बता दे कि बीते दिनों से पंजाब में अश्लील वीडियो को लेकर माहौल काफी गर्म हुआ पड़ा है। इसी के चलते सोशल मीडिया इन्फुलेंसर कमल कौर भाभी की हत्या कर दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली थी। इसके साथ ही उसने कई और इन्फुलेंसर को धमकी भी दी थी।