डेली संवाद, पटियाला Punjab News: पंजाब (Punjab) के रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ट्रेन में चढ़ते हुए निचे गिर गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन के नीचे गिर गई। महिला के ट्रेन के नीचे गिरने से यह हादसा हुआ। गनीमत ये रही की इस हादसे में लड़की की जान तो बच गई लेकिन उसका एक पैर कट गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि पटियाला रेलवे स्टेशन पर एक लड़की ट्रेन के बाहर कुछ सामान लेने आई थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इस हादसे में लड़की का एक पैर कट गया।
तभी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी अनुसार ट्रेन अंबाला (Ambala) से अमृतसर (Amritsar) जा रही थी।