डेली संवाद, हरियाणा। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई है। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई है।
राजस्थान रोडवेज बस और कार की टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में राजस्थान रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं 10 साल के बच्चे समेत 3 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सभी घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 34 यात्री सवार थे। यह हादसा गुरुग्राम से जयपुर जाने वाली सड़क पर हुआ। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से एक वैगनआर कार रॉन्ग साइड में आ गई।
ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार को टक्कर मारते हुए बस डिवाइडर पर टकराते हुए पलट गई और काफी दूर तक घसीटती गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।