डेली संवाद, जालंधर। Firing In Jalandhar: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में IAS अफसर के गनमैन द्वारा गोली चलाई गई है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
मिली जानकरी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में पिम्प अस्पताल के पास पॉश एरिया स्टीवन एन्क्लेव (बारादरी) में IAS अफसर गनमैन ने गोली चला दी। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जख्मी व्यक्ति के पैर पर गोली लगी है। घायल व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं मामला प्लाट पर कब्जे को लेकर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्लाट के मालिक आज मिट्टी डलवाने के लिए वहां पर पहुंचे ही थे कि उक्त प्लाट के सामने रहने वाले IAS अफसर अपने गनमैन के साथ बाहर आ गया। जिसके उसके गनमैन ने गोली चला दी।
प्लाट में मिट्टी डलवाने को लेकर हुआ विवाद
बता दे कि प्लाट में मिट्टी डलवाने को लेकर विवाद हुआ था। मिट्टी डालते ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलवा दी। गोली की आवाज सुतने ही आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए थे। वहीं, जिस गनमैन द्वारा गोली चला गई है।