डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डेली संवाद ग्रुप के एडिटर महाबीर जायसवाल ‘सेठ’ ने आज जालंधर स्थित डेली संवाद के आफिस में मशहूर भजन गायिका श्रीमती रीतू शर्मा के नए एलबम ‘साडे घर आ पौनाहारिया…’ का पोस्टर लांच किया। श्रीमती रीतू शर्मा का ये भजन 22 जून को उनके YouTube चैनल पर लांच होगा।
सबसे बेहतरीन भजन
डेली संवाद (Daily Samvad) ग्रुप के एडिटर और मीडिया क्लब पंजाब के जनरल सैक्रेटरी महाबीर जायसवाल ‘सेठ’ ने भजन गायिका श्रीमती रीतू शर्मा के नए अलबम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा बालक नाथ जी का ये भजन अब तक सबसे बेहतरीन भजन साबित होगा। उन्होंने कहा कि रीतू शर्मा का ये भजन उनके यूट्यूब चैनल पर सभी लोग फ्री देख और सुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जालंधर (Jalandhar) के मशहूर भजन गायिका श्रीमती रीतू शर्मा ने बताया कि उनके इस एलबम में एक अलग तरीके से पौनाहारी बाबा के बारे में भजन प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि पौनाहारी बाबा के आशीर्वाद से वे संगीत की क्षेत्र में आई हैं।