डेली संवाद, कटड़ा (जम्मू)। Maa Vaishno Devi Yatra: जम्मू के कटरा में मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार जारी है। तीन दिनों से मौसम लगातार खराब चल रहा है एक और जहां आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर घने बादलों के साथ ही घनी धुंध लगातार छाई हुई है तो दूसरी ओर बीच-बीच में लगातार बारिश भी हो रही है। जिसको लेकर श्रद्धालुओं को परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है।
बैटरी कार मार्ग पर कीचड़
मूसलाधार बारिश के चलते मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग के हीमकोटी क्षेत्र में कंकड़-पत्थर के साथ ही बड़ी मात्रा में कीचड़ आदि जमा हो गया जिसको लेकर श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान परेशानियां झेलते नजर आए। वहीं मां वैष्णो देवी के इस बैटरी कार मार्ग में जगह-जगह कंकड़ पत्थर गिरने की घटनाओं को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देर रात करीब 2:00 बजे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाज आई बंद कर दी।
इस दौरान रात्रि को भवन की ओर आने जाने वाले श्रद्धालु केवल पारंपरिक मार्ग का ही इस्तेमाल करते नजर आए। हालांकि शनिवार सुबह इस महत्वपूर्ण मार्ग से कंकर पत्थर हटाने के साथ ही कीचड़ आदि हटाने को लेकर एक और जहां जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा तो दूसरी ओर साइन बोर्ड के सफाई कर्मचारी भी जुटे रहे। इस महत्वपूर्ण मार्ग को पूरी तरह से साफ करने के बाद श्राइन बोर्ड द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत सुबह करीब 9:00 बजे यह महत्वपूर्ण मार्ग श्रद्धालु की आवाजाहि के लिए सुचारु कर दिया गया। जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने राहत कि सांस ली।
घने बादलों का लगातार जमघट
वहीं शनिवार को दिनभर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का लगातार जमघट लगा रहा और बीच-बीच में हल्की बारिश भी होती रही। इस दौरान मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बीच-बीच में किचड़ के साथ ही कंकड़-पत्थर का सामना करना पड़ा पर दूसरी ओर श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारी आदि मार्ग को साफ करने में लगातार जुटे हुए हैं। खराब मौसम के वावजूद फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारू में और श्रद्धालु लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मां वैष्णो देवी के सभी मार्गो पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं और लगातार वैष्णो देवी यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं और श्रद्धालुओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह पूरी सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें और साथ ही इसके भुसखलित क्षेत्र में ना रुके। फिलहाल सुहावने मौसम के बीच ठंडी हवाओं का आनंद लेते हुए श्रद्धालु लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के उपरांत भैरव घाटी रवाना होकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से ठप्प
लगातार खराब मौसम के चलते तीसरे दिन भी कटड़ा से चलने वाली महत्वपूर्ण हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से ठप्प रही हालांकि बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध होती रही और श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इन सेवाओं का लाभ उठाया। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा उत्साहवर्धक बनी हुई है क्योंकि आमतौर पर रोजाना करीब 30000 से 35000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं वही सप्ताह के अंतिम दिन यानी की शनिवार तथा रविवार को यात्रा का आंकड़ा 40000 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। बीते 20 जून को 30846 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 21 जून यानी कि शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 26200 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वही जारी वर्ष में अब तक करीब 39.50 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है।