Punjab News: पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, इस टेरर माड्यूल का किया पर्दाफाश; 6 पिस्तौलों सहित एक गिरफ़्तार

Mansi Jaiswal
3 Min Read
UK-based BKI terror module led by Dharma Sandhu busted

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब (Punjab) को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र चल रही मुहिम के दौरान बड़ी सफलता दर्ज करते हुये अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने यूके-आधारित हैंडलर धर्म सिंह उर्फ धर्मा संधू द्वारा चलाए जा रहे पाकिस्तान-समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) टेरर माड्यूल के एक स्थानीय कार्यकर्ता को छह अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार करके इस माड्यूल का खात्मा कर दिया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने शनिवार को यहाँ दी।

UK-based BKI terror module led by Dharma Sandhu busted
UK-based BKI terror module led by Dharma Sandhu busted

बड़े नैटवर्क का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही

गिरफ़्तार किये गए मुलजिम की पहचान ओंकार सिंह उर्फ नवाब के तौर पर हुई है, जो अमृतसर के गाँव जलालउसमा का रहने वाला है। उक्त मुलजिम के पास से भारत- पाकिस्तान सरहद पार से ड्रोन के द्वारा तस्करी किये गए चार 9 एमएम गलौक पिस्तौल और दो .30 बोर पीऐक्स 5 पिस्तौल बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त माड्यूल चला रहा विदेशी हैंडलर धर्म सिंह उर्फ धर्मा संधू, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का नज़दीकी साथी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले सम्बन्ध स्थापित करने और इस बड़े नैटवर्क का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

आपरेशन के विवरण सांझे करते हुए पुलिस कमिशनर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुख़ता सूचना और पूर्ण तालमेल के बाद यह गिरफ़्तारी की गई है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुलजिमों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि हथियार ड्रोन के द्वारा पहुँचाये गए थे और दहशती गतिविधियों अंजाम देने हेतु इस्तेमाल किये जाने थे।’’

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

केस दर्ज

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि काबू किया मुलजिम ओंकार, विदेशी हैंडलरों की तरफ से राज्य की शान्ति को भंग करने के लिए सक्रिय स्लीपर सेल का हिस्सा था। कमिशनर ने कहा, ‘‘यह हथियार राज्य में टारगेट किलिंग/ लक्षित कत्ल और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय गुर्गों में बाँटे जाने थे।

हम पूरे नैटवर्क और इससे जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कड़ियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रयत्नशील हैं।’’ इस सम्बन्धी अन्य साथियों और हैंडलरों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। इस सम्बन्धी अमृतसर के पुलिस स्टेशन मकबूलपुरा में शस्त्र एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 121 तारीख़ 21- 06- 2025 के अधीन केस दर्ज किया गया है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *