डेली संवाद, नई दिल्ली। Rahul Gandhi: पंजाब समेत कई राज्यों में हुए उपचुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से चुनाव आयोग (Election Commission) की कार्यप्रणाली पर सवाल दागा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर आरोप लगाए है। राहुल ने कहा कि आयोग को जवाब देने की जरूरत है, तो वह सबूत मिटा रहा है।
दरअसल चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव के 45 दिन बाद सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज नष्ट कर दिए जाएं। इसी संबंध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘वोटर लिस्ट? मशीन रीडेबल फ़ॉर्मेट नहीं देंगे। CCTV फुटेज? कानून बदलकर छिपा दी। चुनाव की फोटो-वीडियो? अब 1 साल नहीं, 45 दिनों में ही मिटा देंगे।’
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हमलावर
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘जिससे जवाब चाहिए था – वही सबूत मिटा रहा है। साफ दिख रहा है – मैच फिक्स है। और फिक्स किया गया चुनाव, लोकतंत्र के लिए ज़हर है।’ बता दें कि राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने आयोग से मतदाता सूची, मतदान डेटा और वीडियो फुटेज की मांग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसके जवाब में कहा था कि राहुल गांधी सिर्फ आरोप लगा रहे हैं, लेकिन लिखित शिकायत नहीं कर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग
अपने हालिया फैसले में चुनाव आयोग ने 45 दिनों में चुनाव प्रक्रिया के सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज डिलीट करने को कहा था। आयोग का कहना है कि उसे डर है कि उसके इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग दुर्भावनापूर्ण नैरेटिव बनाने के लिए किया जा सकता है।