डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 22 June 2025: आज 22 जून 2025 की तारीख है, रविवार (Sunday) का दिन है। पंचांग की गणना के मुताबिक आज यानी 22 जून, रविवार के दिन आषाढ़ माह की द्वादशी तिथि है। इस दिन चंद्रमा दिनभर मेष राशि में गोचर करने बाद शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा आज के दिन बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ज्योतिषियों के अनुसार आज भरणी नक्षत्र के संयोग में सुकर्मा और त्रिपुष्कर नाम का शुभ योग भी बन रहा है। आज के दिन कुछ राशि वालों को धन लाभ के मौके मिलेंगे, वहीं कुछ के लिए परेशानियों से भरा दिन रह सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा जिस कारण से रूके हुए काम में तेजी आएगी। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 22 June 2025)।
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)
आज आपको अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटाने की आवश्यकता है। आप अपने आत्मविश्वास को भी मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने निजी मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो वह भी दूर होगा।
आपको अपने जीवनसाथी से कोई भी बात छुपाकर कोई काम नहीं करना है, नहीं तो आप दोनों के रिश्ते में कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है।
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। उनकी योजनाएं उन्हें बेहतर लाभ देंगी और वह किसी नए काम से भी जुड़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे।
बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में धन लगा सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। पिताजी की सेहत पर आप पूरा ध्यान दें। आपने यदि किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखायी, तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपको किसी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको अपने किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा हो सकता है।
शेयर मार्केट से जुड़े लोग अच्छा इन्वेस्टमेंट करने की सोच सकते हैं। आपको किसी प्रॉपर्टी संबंधित टीम को फाइनल करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको दूसरों के बीच बोलने से कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आपको अपनी वाणी पर संयम रखें। यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आपकी कोई विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है। आप अपने पिताजी की बातों को नजरअंदाज ना करें।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। आपको बिजनेस में कोई नुकसान होने की संभावना है, इसलिए आप अपनी आंख व कान खोले रखें।
किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आप आगे आएंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी स्ट्रिक्टनेस दिखाएंगे।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे और नौकरी में भी आपको मनपसंद काम मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में जुड़े लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने काम को लेकर यदि किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो आपके वह काम लटक सकते है। वाहन की अकस्मात खराबी होने के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ेगा।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपने बिजनेस को लेकर यदि कोई आइडिया आए, तो आप उसमें तुरंत आगे बढ़ें। धार्मिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी, लेकिन आपको अपने काम को लेकर कोई फैसला थोड़ा समझदारी दिखाकर लेना होगा।
आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपका कोई पारिवारिक मामला आपको समस्या दे सकता है। किसी नए घर या मकान आदि को लेकर यदि कोई डील लटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी कमियों को दूर करने की आवश्यकता है, नहीं तो जीवनसाथी और आपके बीच कहासुनी हो सकती है। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
आप ऑनलाइन किसी काम को करने की सोच सकते हैं और धन को लेकर आप कोई बड़ा जोखिम लेने से बचें, नहीं तो इससे आने वाले समय में कोई समस्या आपको परेशान करेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले, तो आप उसको लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
आपका कुछ नए लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा, जो आपके व्यवसाय में चार चांद लगाएगा। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह आपको मिल सकती है। परिवार में चल रही कलह को आप मिलकर बैठकर दूर करने की कोशिश करें।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आप किसी समस्या को लेकर लापरवाही दिखा सकते हैं, लेकिन आपकी मेहनत रंग लाएगी। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आप गरीबों की सेवा में भी धन लगाएंगे। आपके भाई व बहन आपसे किसी जरूरी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में थोड़ा सावधान रहने के लिए रहेगा। आप पार्टनर्स के साथ पूरी लिखा पढ़ी करके कामों को करें और रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। परिजनों की आपको याद सता सकती है। नौकरी की लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतरीन अवसर हाथ लग सकता है।
आपको अपनी आय को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने साथियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेहत पर पूरा ध्यान देंगे और आपकी यदि कोई रुकी हुई योजना थी, तो वह दोबारा से शुरू हो सकती हैं। आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा।
आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ले सकते हैं। किसी काम को लेकर आप जिद न करें। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को नजर अंदाज करने से बचना होगा।