Punjab News: पंजाब में ISI के दो जासूस गिरफ्तार, DGP गौरव यादव ने किया बड़ा खुलासा

Mansi Jaiswal
2 Min Read
DGP Gaurav Yadav Punjab

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर ग्रामीण पुलिस (Amritsar Rural Police) ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी और साहिल मसीह उर्फ शाली के रूप में हुई है।

दो मोबाइल फोन जब्त

डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में सामने आया, गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान की ISI के एजेंटों के सीधे संपर्क में था और वह पेन ड्राइव के जरिए गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था। इस मामले में मुख्य ISI हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल ISI एजेंटों से बातचीत के लिए किया जा रहा था। फिलहाल उनके फोन फोरेंसिक जांच और साइबर जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि उनमें से गोपनीय जानकारियां हासिल की जा सकें।

नेटवर्क के अन्य लोगों की जांच शुरू

पुलिस की जांच अब इस व्यापक जासूसी-आतंकी नेटवर्क के पीछे जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान और उसे पूरी तरह से ध्वस्त करने की दिशा में जारी है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *