Sofia Ansari Income: सोफिया अंसारी की बोल्ड Video और फोटो से कमाई जानकर रह जाएंगे दंग!

Daily Samvad
3 Min Read
Sofia Ansari Income News

Sofia Ansari Income News: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी इंफ्लुएंसर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे। सोफिया अंसारी की कमाई इतनी है कि देश के बड़े आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसर की सैलरी उसकी कमाई के आगे काफी कम है। सोफिया अंसारी सोशल मीडिया से ये कमाई अपने हुस्म का जलवा बिखेर कर करती है। सोशल मीडिया में बोल्ड वीडियो और फोटो पोस्ट कर सोफिया एक साल में करीब 1 करोड़ रुपए कमा लेती हैं।

Sofia Ansari Hot Photo
Sofia Ansari Hot Photo

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (influencer) हैं। उनकी कमाई मुख्य रूप से सोशल मीडिया, विज्ञापन और प्रायोजन (sponsorship) से होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोशल मीडिया और प्रायोजन से सालाना करीब 1 करोड़ रुपये कमाती हैं। उनकी कुल संपत्ति का आकलन करोड़ों में है।

Sofia Ansari
Sofia Ansari

Sofia Ansari hot Video

सोफिया अंसारी अपनी बोल्ड अदाओं वाली फोटो और वीडियो से करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं। सोशल मीडिया से एक साल में करीब 1 करोड़ रुपए कमाती हैं। पश्चिम बंगाल की रहने वाली सोफिया अंसारी, टिकटाक से फेमस हुई थी, सोफिया के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फालोअर्स हैं। यही नहीं सोफिया अंसारी यूट्यूब के शार्ट वीडियो से लाखों रुपए कमाती हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

सोफिया अंसारी अपने बोल्ड और हाट वीडियो और तस्वीरों के कारण हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। सोफिया के रील वायरल होते हैं, जिससे उसकी कमाई बढ़ी है। सोफिया इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर सक्रिय हैं और उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

Sofia Ansari Hot Video
Sofia Ansari Hot Video

Sofia Ansari Bold Photo

सोफिया अंसारी ने विभिन्न ब्रांडों के साथ विज्ञापन और प्रायोजन समझौते के माध्यम से कमाई करती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग से भी पैसे कमाती हैं, लेकिन यह उनकी कमाई का मुख्य स्रोत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफिया अंसारी की कुल संपत्ति करोड़ों रुपए है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *