डेली संवाद, कालीगंज। Blast During Vote Counting: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सोमवार को उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के दौरान ब्लास्ट हो गया है जिसमें एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है।
देसी बम विस्फोट में एक बच्ची की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित कालीगंज (Kaliganj) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की मतगणना के दौरान सोमवार को देसी बम विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई है। विस्फोट बारोचंदगर गांव में हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
विस्फोट की वजह से जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान 10 वर्षीय तमन्ना खातून के रूप में हुई, जो चौथी कक्षा की छात्रा थी। वहीं भाजपा ने जश्न के दौरान विस्फोट का आरोप लगाया है। बंगाल पुलिस ने बताया कि उसने जांच शुरू कर दी है। वहीं वामपंथी दलों ने दावा किया है कि मृतक लड़की उनके एक कार्यकर्ता और समर्थक के परिवार से थी।
भाजपा के बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि TMC जीत की रैली में बम फेंका गया है, जिससे बच्ची की मौत हुई है।