डेली संवाद, अलीगढ़। GST Raid News: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जीएसटी विभाग ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर छापा मारा है जिससे कंपनियों में हड़कंप मच गया। इन ट्रकों में लोड सारा सामान जब्त कर लिया गया है।
भारी मात्रा में माल जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) की चार टीमों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में छह ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर रेड की है। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में माल को भी जब्त किया गया है जो बिना बिल के ढोया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई रात 11 बजे शुरू हुई और सुबह तिन बजे तक चली। वहीं जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की उनको काफी समय से गुप्त जानकारी मिल रही थी कि शहर में कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी कंपनियों द्वारा बिना बिल के माल को ढोया जा रहा है जिसके चलते रेड की गई।
50 लाख रुपये का माल जब्त
छापेमारी के दौरान अधिकारीयों ने 50 लाख रुपये के अघोषित माल के साथ संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए है। बता दे कि ये कार्रवाई अलीगढ़, एटा, हाथरस और मथुरा के जीएसटी अधिकारियों द्वारा की गई है।
इन कंपनियों पर हुई छापेमारी
बता ने कि जीएसटी विभाग ने जिन ट्रांसपोर्ट कंपनियों में रेड की उनमें अलीगढ़ में हड्डी गोदाम स्थित कमेला रोड, सराय सुल्तानी, चरखवालान, ऊपर कोट, तुर्कमान गेट और ईदगाह रोड डबल टंकी पर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी शामिल है।