डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: slot demo pg MVP189 MVP189
जालंधर से बड़ी खबर है। यहां अभी अभी ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जालंधर (Jalandhar) के गुलाब देवी रोड पर न्यू अमर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग की और भाग खड़े हुए।
सारी घटना CCTV कैमरे में कैद
आरोपी युवक घर वालों को धमकियां भी देकर गए हैं। मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है। हैरानी की बात है कि बदमाशों ने घर पर गोलियां चलाने की वीडियो बना कर घर मालिकों को भेजी। बताया जा रहा है कि इससे पहले घर मालिक को धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया समेत थाना एक की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।