डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana By Election Result: लुधियाना (Ludhiana) के पश्चिमी हलके में हुए उपचुनाव (By Poll) के लिए वोटों की गिनती अब खत्म हो गई है। बता दे कि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है।
आशु को 10637 वोटों से हराया
आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10637 वोटों से हराया है। वर्कर जश्न मना रहे हैं। वहीं, दूसरे पर कांग्रेस, तीसरे पर BJP और चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ये काउंटिंग खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद EVM से वोटों की गिनती हुई। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी, जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया।