Ludhiana By election Result: कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पार्टी में कलह हुई तेज

Daily Samvad
4 Min Read
Bharat Bhushan Ashu

डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana By election Result: पंजाब के उप चुनाव में हार के बाद कांग्रेस (Congress) में अंदरूनी कलह तेज हो गई है। लुधियाना वेस्ट (Ludhiana West) विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस हार गई। यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) की जीत हुई है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई। हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) ने वर्किंग कमेटी के कार्यकारी प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हो रही पोस्ट में पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) द्वारा कथित पोस्टर शेयर किए जाने का दावा किया गया। पोस्ट में विक्ट्री का निशाना बना हुआ था, दावा है कि उक्त पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दी गई। मगर जब उक्त पोस्ट की चर्चाएं कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु तक पहुंची तो उन्होंने इस पर दबी आवाज में कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

Bharat Bhushan Ashu Congress
Bharat Bhushan Ashu Congress

आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) में लुधियाना (Ludhiana) की वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज कर ली है। AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10637 वोटों से हराया। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कांग्रेस कार्यकारी प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया।

भारत भूषण आशु क्या बोले

लुधियाना उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशू ने कहा- अगर हमारे किसी नेता ने विक्ट्री का निशान शेयर किया होगा तो यह उनकी छोटी सोच का नतीजा है। भारत भूषण आशु ने आगे कहा- चुनाव के नतीजों से देख सकते हो कि हमने एक तरफा चुनाव नहीं होने दिया। इस चुनाव में सरकार को हमने पूरी टक्कर दी। इस हार का कारण क्या रहा, आप सर्च करोगे तो आप को पता चल जाएगा।

RAJA GURJEET SINGH
RAJA GURJEET SINGH

मैंने ऐसी कोई पोस्ट नहीं देखी – राणा

कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा- हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत से काम किया। चुनाव का नतीजा जो भी आया, उसे हम मंजूर करते हैं। हमने चुनाव लड़ा है और सरकार के खिलाफ लड़ा है। आशु को लोग पसंद करते थे, इसलिए उन्हें इतने वोट मिलें हैं। आज लोगों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा जी को चुना है। चुनाव के लिए हलके में बोर्ड भी लगवाए गए, सोए हुए जागे तो। चाहे एक ही हलके में जागे हों।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

विधायक राणा ने आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा- सरकार को राज्य में नशा खत्म करना चाहिए और करप्शन कम करनी चाहिए। जिससे लोगों को परेशानी न हो। जिससे फिरौतियां वाला काम राज्य में खत्म हो जाए। जो हमारे साथ नहीं आए, उनका भी मैं धन्यवाद करता हूं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की एक कथित पोस्ट वायरल होने पर राणा गुरजीत ने कहा- मैंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं देखा, ये गलत है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *