Ludhiana by Election: लुधियाना और गुजरात में AAP की धमाकेदार जीत, नितिन कोहली ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न

Daily Samvad
9 Min Read
AAP Jalandhar Nitin Kohli News Update

डेली संवाद, जालंधर। Ludhiana by Election Result News Update: पंजाब (Punjab) के लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) औऱ गुजरात (Gujarat) की विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव (By Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशियों की धमाकेदार जीत हुई है। इस जीत के बाद जालंधर के सैंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया। नितिन कोहली ने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को जो आशीर्वाद दिया है, वह असाधारण है।

कार्यकताओं की मेहनत रंग लाई

जालंधर (Jalandhar) सैंट्रल हलके के प्रभारी नितिन कोहली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिम औऱ गुजरात की विसावदर के लोगों का विश्वास जीतने के लिए काम किया है। कानून व्यवस्था की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और पूरी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकताओं की मेहनत रंग लाई।

लुधियाना और गुजरात में AAP की धमाकेदार जीत, नितिन कोहली ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न
लुधियाना और गुजरात में AAP की धमाकेदार जीत, नितिन कोहली ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न

नितिन कोहली ने कहा कि उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। उन्होने आगे कहा कि जीत से पता चलता है कि पंजाब के लोग आप की नीतियों से कितने खुश है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब पंजाब में अपनी सरकार बनाई थी, कुछ गारंटियों का ऐलान किया था। उन गारंटियों में फ्री बिजली देने का ऐलान था, 24 घंटे बिजली का भी वादा था।

सरकारी स्कूलों में सुधार

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सरकारी स्कूलों में सुधार किया जाएगा, मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, युवाओं को रोजगार की गारंटी मिलेगी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने 2022 में किसानों के कर्ज माफी की बात भी कही थी, व्यापारियों को भी कई सुविधाएं देने का ऐलान हुआ था, नशा मुक्त पंजाब का सपना भी दिखाया गया था। आज अगर इन गारंटियों की बात करें तो हर गारंटी पर आम आदमी पार्टी खरी उतरी है। जिसका फरमान आज लुधियाना और गुजरात लोगों ने सुनाया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

नितिन कोहली ने कहा कि पानी के मुद्दे पर पंजाब पूरी तरह खड़ा रहा। लैंड पूलिंग पोलिसी भी लोगों के हित में ही रही है। नितिन कोहली ने कहा कि 10 जून 2025 को पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल औऱ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ‘पंजाब उद्योग क्रांति’ पहल की शुरुआत की। यह भारत का पहला राज्य-स्तरीय व्यापक औद्योगिक सुधार पैकेज है, जिसमें 12 प्रमुख सुधार शामिल हैं। इसका उद्देश्य औद्योगिक प्रक्रिया को सरल बनाना, समयबद्ध स्वीकृतियाँ सुनिश्चित करना, और निवेशक-अनुकूल शासन प्रणाली को बढ़ावा देना है।

लुधियाना और गुजरात में AAP की धमाकेदार जीत, नितिन कोहली ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न
लुधियाना और गुजरात में AAP की धमाकेदार जीत, नितिन कोहली ने समर्थकों के साथ मनाया जश्न

एक क्लिक में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया जिसमें मोबाइल की एक क्लिक में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रेशन, तबादला, फर्द संबंधी काम होंगे। इसके लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कहा जाए तो पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है। इसलिए लोगों ने भी सरकार का साथ दिया और दो राज्यों में आम आदमी पार्टी का परचम लहराया।

Mohinder Bhagat Cabinet Minister Punjab
Mohinder Bhagat Cabinet Minister Punjab

जनता के समर्थन का प्रमाण – भगत

कैबिनेट मंत्री और जालंधर वेस्ट से विधायक मोहिंदर भगत ने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को जनता के समर्थन का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत विकास के एजेंडे और नशे के खिलाफ चलाई गई पार्टी की नीतियों का नतीजा है। उन्होंने खास तौर पर “युद्ध नशेआं विरुद्ध” जैसे अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने पार्टी के ईमानदार प्रयासों को पहचाना और समर्थन दिया। भगत ने यह भी कहा कि यह जीत केवल एक सीट नहीं, बल्कि एक मजबूत जनमत है जो पार्टी को और बेहतर काम करने की प्रेरणा देगा।

Vaneet Dhir Mayor
Vaneet Dhir Mayor

विरोधियों की नींद उड़ा दी: वनीत धीर

जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को पूरे पंजाब की राजनीति के लिए निर्णायक मोड़ बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सीट की नहीं, बल्कि भ्रष्ट और दिखावटी राजनीति के खिलाफ जनआक्रोश की जीत है। इस परिणाम ने साफ कर दिया है कि अब जनता झूठे वादों से नहीं, ज़मीन पर हुए कामों से प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने बता दिया है कि अब झाड़ू सिर्फ सफाई का नहीं, राजनीति को भी साफ करने का प्रतीक बन गया है।” मेयर धीर ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि जोश और जुनून के साथ जो लड़ाई लड़ी गई, वह अब पूरे पंजाब में परिवर्तन की लहर बन चुकी है। उनकी मौजूदगी ने साबित कर दिया कि आम आदमी पार्टी का नेतृत्व हर मोर्चे पर अपने सिपाहियों के साथ खड़ा है — सड़क से सदन तक।

Rajwinder Thiara new JIT chairman

विकास की दिशा में मजबूत कदम: थियाड़ा

जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को जनविश्वास और पारदर्शी शासन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि पंजाब की जनता अब विकास और ईमानदारी के साथ खड़ी है। पार्टी की नीतियों, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर जो काम हुआ है, उसे लेकर जनता ने खुलकर समर्थन दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत केवल एक सीट की नहीं, बल्कि पूरे पंजाब के जनमानस की सोच में आए बदलाव की प्रतीक है। आम आदमी पार्टी की यह सफलता हमें और अधिक जिम्मेदारी के साथ जनसेवा करने की प्रेरणा देती है।

ये सभी लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर नितिन कोहली के साथ कैबिनेट मंत्री पंजाब स. महिंदर भगत, मेयर श्री. वनीत धीर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, जिला प्रधान अम्रतपाल, आप नेता अतुल भगत, आप नेता चंदन ग्रेवाल, करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैंन सुभाष शर्मा, लोकसभा इंचार्ज रमनीक रंधावा, , लुधियाना वुमैन विंग की प्रधान गुरप्रीत कौर, जिला ट्रेड विंग के प्रजिडेंट इंदरवंस सिंह चड्ढा, आत्मप्रकाश सिंह, संजीव त्रेहन, विकास ग्रोवर, तरूण सिक्का, अजय चोपड़ा, नरेश शर्मा, जतिन गुलाटी, हरजीत मिन्हास, अशोक सब्रवाल, मनीष, मंजीत रावत, राजीव गिल, कुमकुम, अमनप्रीत कौर, रविंदर कौर गंगा देवी, पंजाब जवाइंट सेक्रेट्री हरचरन सिंह संधू, दीपक संधू, रुपिंदर सिंह, रोनी, रोमी वधवा, आप नेता दीपक कुमार, आप नेता नरेश शर्मा, आप नेता अजय चोपड़ा, गुरप्रीत कौर और जतिन गुलाटी मौजूद थे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *