Ludhiana By Election Result: लुधियाना उपचुनाव में AAP सबसे आगे, कांग्रेस पीछे, पढ़ें दूसरे राउंड की रिपोर्ट

Daily Samvad
2 Min Read
Ludhiana by poll Results

डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana By Election Result: पंजाब (Punjab) की लुधियाना वेस्ट (Ludhiana West) विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) बाजी मारती दिख रही है। दूसरे राउंड की मतगणना में AAP के संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) लीड कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के भारत भूषण आशू (Bharat Bhushan Ashu) दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

लुधियाना  (Ludhiana) में आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में बने काउंटिंग सेंटर में सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। अब EVM से वोट गिने जा रहे हैं।

Saneev Arora AAP Ludhiana
Saneev Arora AAP Ludhiana

2 राउंड की गिनती पूरी

वोटों की गिनती कुल 14 राउंड में होगी। जिसमें से 2 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी, जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। AAP के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 2482 वोट से आगे हैं। वहीं, नीटू शटरांवाला को दूसरे राउंड तक 9 वोट मिले हैं।

Ludhiana by poll Results Live Update second Round
Ludhiana by poll Results Live Update second Round

AAP के संजीव अरोड़ा आगे

पहले राउंड में AAP के उम्मीदवार संजीव को 1269 वोट की लीड मिली है। उन्हें 2895 वोट मिले। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 1626, BJP के जीवन गुप्ता को 1177 और अकाली दल के परउपकार सिंह घुम्मन को 703 वोट मिले।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *