Salman Khan: कपिल के शो में सलमान खान ने खोले कई राज, गंभीर बीमारी से जूझ रहे ‘भाईजान’; अपार्टमेंट में कैसे घुसी अनजान महिला?

Mansi Jaiswal
8 Min Read
Salman Khan At The Great Indian Kapil Show

डेली संवाद, मुंबई। Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा राज खोला, जिसे जानकर उनके फैंस हैरान रह गए। सलमान खान के ब्रेन में एनेयूरिज्म है और AV मालफॉर्मेशन है। एनेयूरिज्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें ब्रेन की नस फूल जाती है और फटने की स्थिति में जानलेवा स्ट्रोक हो सकता है। यह बात खुद सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में बताई।

सलमान ने कहा कि वो आज भी गंभीर मेडिकल कंडीशन्स के साथ काम कर रहे हैं। हम रोज हड्डियां तुड़वा रहे हैं। पसलियां टूट चुकी हैं। इन सबके बावजूद काम कर रहा हूं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में पहली बार 2017 में दुबई में फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के दौरान बताया था। यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें चेहरे की नस में तेज दर्द होता है। इससे बोलने, खाने और ब्रश करने जैसी सामान्य क्रियाएं भी तकलीफदेह हो जाती हैं।

Sohail Khan's with Ex-Wife Seema Sajdeh
Sohail Khan’s with Ex-Wife Seema Sajdeh

सलमान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा का मजाक

शो में सलमान ने अपने भाई सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह पर मजाक किया है। सलमान ने बताया कि उनके घर के दरवाजे हमेशा मेहमानों के लिए खुले रहते हैं। उन्होंने फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर का किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि अविनाश कुछ दिनों के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रहने आए थे। उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही किराए का घर ढूंढ लेंगे, लेकिन इसके बाद वो कई सालों तक वहीं रहे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जब उन्होंने अविनाश से पूछा कि घर मिला या नहीं, तो अविनाश ने बताया कि उन्हें कुछ ही दिन बाद घर मिल गया था, लेकिन उन्होंने उसे सबलीज पर दे दिया और सलमान के घर में ही रहने लगे क्योंकि वहां का माहौल अच्छा था। ये किस्सा बताते हुए सलमान ने सोहेल और सीमा के पुराने रिश्ते का भी जिक्र किया। सलमान ने कहा कि उसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली थी। अब वह भी भाग गई है। बता दें कि सोहेल और सीमा ने 1998 में आर्य समाज रीति से शादी की थी, फिर निकाह किया। उनका पहला बेटा निर्वाण 2000 में और दूसरा बेटा योहान 2011 में हुआ। दोनों 2022 में अलग हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

खान की कड़ी सिक्योरिटी में हुई चूक

मई में सलमान खान की कड़ी सिक्योरिटी में तब चूक हुई, जब एक महिला उनसे मिलने के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस आई। वो महिला सलमान खान के अपार्टमेंट तक पहुंच चुकी थी, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। अब हाल ही में सलमान ने इस घटना का खुलासा कर बताया है कि महिला ने उनसे मिलने के लिए किस तरह के झूठ बोले।

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सलमान खान से कपिल ने कहा कि आपके साथ तो बहुत ऐसा हुआ होगा कि कोई सूटकेस लेकर घर पर आ जाए। इस पर सलमान ने उस घटना का जिक्र किया, जब उनकी सिक्योरिटी में चूक हो गई थी। एक्टर ने कहा, ‘हां अभी हाल ही में ऐसा हुआ। सिक्योरिटी है तो उसने कहा कि में चौथे माले पर जा रही हूं। तो वो आ गईं। उसने नीचे घंटी बजाई तो हमारे सर्वेंट ने भी दरवाजा खोला। उन्हें देखकर वो शॉक हो गए। उसने कहा- मुझे सलमान ने बुलाया है। उनको देखकर समझ आ गया कि सलमान ने तो कभी बुलाया नहीं होगा।’

Salman Khan told how the woman entered Galaxy Apartments
Salman Khan told how the woman entered Galaxy Apartments

अपार्टमेंट में घुसी थी महिला

इस बीच जब अर्चना पूरन सिंह ने आगे की कहानी पूछी तो सलमान ने कहा कि वो फैन थी, उसे भेज दिया गया था। बताते चलें कि ये घटना 19-20 मई की है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने वाली महिला का नाम ईशा छाबड़ा था। इस घटना के ठीक एक दिन बाद छत्तीसगढ़ का रहनेवाला 23 साल का लड़का जीतेंद्र कुमार भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुस गया था।

सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है। संदीप ने बताया कि 20 मई की सुबह 09:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। मैंने उसे समझाया और उसे चले जाने को कहा। इस पर आरोपी ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।

संदीप ने कहा कि वह शख्स शाम करीब 7:15 बजे फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया। इसके बाद इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर एंट्री कर गया। मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।

Salman Khan
Salman Khan

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ

2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।

सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।

The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show

नया सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का नया सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है। इस बार शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यह शो 30 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। पहला सीजन 13 एपिसोड के साथ 22 जून 2024 को खत्म हुआ। दूसरा सीजन 21 सितंबर से 14 दिसंबर 2024 तक चला। अब 21 जून से तीसरा सीजन शुरू हुआ।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *