डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: कनाडा में पढ़ाई (Study In Canada) करने जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप कनाडा (Canada) में पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
कनाडा सबसे पॉपुलर देशों में से एक
बता कनाड (Canada) हायर एजुकेशन के लिए दुनिया के सबसे पॉपुलर देशों में से एक है। इसकी पॉपुलैरिटी की तीन प्रमुख वजहें हैं, जिसमें इंग्लिश मीडियम पढ़ाई, डिग्री के बाद पोस्ट-स्टडी वर्क परमिट और नौकरी के बाद परमानेंट रेजिडेंसी (PR) देने की सुविधा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
कनाडाई यूनिवर्सिटी में एडमिशन बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी होती हैं, जहां हर साल सिर्फ कुछ सौ स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिलता है। विदेशी छात्रों के लिए तो एडमिशन काफी मुश्किल होता है, क्योंकि उन्हें कई शर्तें पूरी करनी होती है।
आसानी से मिल जाता दाखिला
हालांकि, अच्छी बात ये है कि कनाडा में कुछ ऐसी भी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां का एक्सेप्टेंस रेट काफी अच्छा है। अगर कोई छात्र इन संस्थानों में एडमिशन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे आसानी से दाखिला मिल जाता है।
- मैनिटोबा यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 85%)
- रेजिना यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 81%)
- लॉकहेड यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 80%)
- मेमोरियल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूफाउंडलैंड (एक्सेप्टेंस रेट: 78%)
- लॉरेंटियन यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 76%)
- यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिंस एडवर्ड (एक्सेप्टेंस रेट: 75%)
- सेंट थॉमस यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 75%)
- माउंट एलिसन यूनिवर्सिटी (एक्सेप्टेंस रेट: 70%)
- यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्दर्न ब्रिटिश कोलंबिया (एक्सेप्टेंस रेट: 70%)
- अथाबास्का यूनिवर्सिटी (ओपन एडमिशन)