डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Teacher Arrested For Sexually Harassing: कहा जाता है कि अध्यापक भगवान का रूप होता है लेकिन इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी स्कूल में एक टीचर द्वारा 24 छात्रों का यौन उत्पीड़न किया गया है।
स्कूल में 24 छात्राओं का यौन उत्पीड़न
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आठवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल से उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दरअसल 24 छात्राओं ने शुक्रवार को प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिक्षक ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिकायत को स्कूल की यौन उत्पीड़न विरोधी समिति को भेज दिया गया।
शिक्षक को किया गिरफ्तार
इसके बाद, शनिवार को छात्राओं के अभिभावकों को बैठक के लिए बुलाया गया, जिसमें पाया गया कि उनमें से अधिकांश को अपने बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।