War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा 126 नशा तस्कर गिरफ़्तार; 5. 3 किलो हेरोइन बरामद

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़। War Against Drugs: राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निदेशों पर शुरु किये गए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 114वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 126 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 5.3 किलो हेरोइन, 200 ग्राम अफ़ीम और 8850 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी बनाई

इससे सिर्फ़ 114 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 18,843 हो गई है। यह आपरेशन डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिशनरों, डिप्टी कमिशनरों और एस. एस. पीज़ को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के हुक्म दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व अधीन 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

FIR दर्ज

आपरेशन के विवरण देते हुये स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 99 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के सम्मिलन वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 506 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 85 एफआईआरज़ दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 540 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।

स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी- एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर 47 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राज़ी किया है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *