Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध बने मकान पर चलाया बुलडोजर

Daily Samvad
2 Min Read
Jalandhar Municipal Corporation Police Demolished House Of Drug Smuggler

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज उपकार नगर में अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही। बताया जा रहा है कि जिस मकान को गिराया गया है, वह नशा तस्कर का था। जिसे नगर निगम ने कई बार नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

नशा तस्कर का मकान ढहाया

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम और पुलिस ने मिलकर नशा तस्कर कुलवंत सहोता के घर पर कार्रवाई करते हुए उसका मकान गिरा दिया। नगर निगम ने ये कदम कई बार नोटिस जारी करने के बाद उठाया। कुलवंत सहोता के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के चार मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।

Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP
Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। इसके लिए मौके पर करीब 50 कर्मचारी तैनात किए गए थे। मंगलवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान गिरा दिया।

Jalandhar Municipal Corporation Police Demolished House Of Drug Smuggler
Jalandhar Municipal Corporation Police Demolished House Of Drug Smuggler

इलाके को सील कर कार्रवाई

एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह ने आगे कहा- इलाके को सील कर यह कार्रवाई की गई। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा और एटीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह मकान सरकारी सड़क पर अवैध रूप से बनाया गया था। इससे पहले भी उन्हें दो नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कुलवंत ने नोटिस का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *