Kamal Kaur Bhabhi: कमल कौर भाभी की हत्या के मास्टरमाइंड अमृतपाल को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन

Daily Samvad
4 Min Read
Kamal Kaur Murder

डेली संवाद, बठिंडा/लुधियाना। Kamal Kaur Bhabhi News: Kamal Kaur new Viral Video – पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers) कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi) उर्फ कंचन कुमारी (Kanchan Kumari) की हत्या के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों (Amritpal Singh) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने पंजाब पुलिस के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BoI) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपकर मेहरों के प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की है।

अमृतपाल सिंह मेहरों मुख्य आरोपी

आपको बता दें कि “कौम दे राखे” नामक कट्टरपंथी संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह मेहरों इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने 17 जून को स्थानीय अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी हासिल कर लिया था। आरोप है कि मेहरों ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो व ऑडियो क्लिप पोस्ट की थीं, जिनमें धमकियां और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी शामिल थीं।

Kamal Kaur Bhabhi
Kamal Kaur Bhabhi

बठिंडा (Bathinda) की एसएसपी अमनीत कोंडल (SSP Amneet Kondal) ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमने ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BoI) को जो पत्र भेजा है, उसमें हत्या और आरोपी की भूमिका से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई हैं। यह पत्र इंटरपोल की मदद से उसकी विदेश में गिरफ्तारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। हालांकि उन्होंने पत्र की विस्तृत जानकारी सांझा करने से इनकार कर दिया।

kamal kaur cctv
kamal kaur cctv

Kamal Kaur Bhabhi की हत्या

आपको बता दें कि कमल कौर भाभी की हत्या 9 और 10 जून की दरम्यानी रात को हुई थी। अमृतपाल मेहरों ने अपने साथियों जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह के साथ मिलकर कमल कौर भाभी की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव भुचो स्थित आदर्श मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पार्किंग में फेंक दिया गया, जो 11 जून की शाम को बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पुलिस के अनुसार, कमल कौर भाभी की सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का हवाला देकर यह हत्या की गई। इसे “अनाधिकृत नैतिक पुलिसिंग” (मोरल पुलिसिंग) करार दिया गया है। इसके बाद भारत में मेहरों से जुड़े कम से कम चार सोशल मीडिया प्लेटफार्म सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन अकाउंट्स से नफरत भरे संदेश और धमकियां प्रसारित की जा रही थीं।

Kamal Kaur Bhabhi
Kamal Kaur Bhabhi

Kamal Kaur Bhabhi की हत्या के आरोपी

पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मेहरों अब भी UAE में छिपा हुआ है। एक अन्य आरोपी रंजीत सिंह, जो कि तरनतारन का रहने वाला है, फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, रंजीत ने ही मेहरों को अमृतसर पहुंचाने में मदद की थी। वहीं, उसे अमृतसर छोड़ने में सहायता करने वाले पांचवें आरोपी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

Bhabi Kamal Kaur Found Dead
Bhabi Kamal Kaur Found Dead

एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि रंजीत सिंह की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला पंजाब में बढ़ती धार्मिक कट्टरता और सोशल मीडिया पर नैतिकता थोपने की प्रवृत्ति को उजागर करता है, जिसकी आड़ में हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं। पुलिस इस केस को एक मिसाल बनाने के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में जुटी है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *